बसंतपुर: पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के कोड़र स्थित नवनिर्मित मंदिर में पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले गुरुवार को हाथी-घोडे़ व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर सरेया होते हुए बनसोही गांव स्थित तालाब के समीप पहुंची। जहां आचार्य आचार्य पंडित हरेराम दुबे, सहयोगी पंडित अभिमन्यु मिश्रा, यशवंत मिश्रा, संदीप दुबे, बृजकिशोर पांडेय, विनीत पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी की गई। इसके बाद कलश यात्रा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां पंचांग पूजन के बाद अष्टयाम आरंभ हो गया। कलश यात्रा में 501 कन्या समेत काफी संख्या मेंं श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान व हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यजमान के रूप में परमेश्वर सिंह, विजय कुमार सिंह तथा अनिरुद्ध गिरि मौजूद थे। मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अष्टयाम की पूर्णाहुति की जाएगी। साथ ही शनिवार को पूजा, जलाधिवास, मंडप प्रवेश आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रविवार को हनुमत प्रतिमा का नगर परिक्रमा कराया जाएगा। सोमवार को पवनपुत्र भगवान हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा, 56 भोग, यज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारे का आयोजन तथा संतों को विदाई दी जाएगी। शुक्रवार की शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक अयोध्या से पधारे पंडित बैकुंठधर द्विवेदी द्वारा राम कथा का आयोजन किया जाएगा।