बसंतपुर: रमजान मिलन तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मिनर्वा पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्कूल के निदेशक चंद्रलोक मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 16 अप्रैल को रमजान मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी तथा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मौजूद रहेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इनके अलावा महाराजगंज के विधायक विजय शकर दुबे, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, दूर दराज के मौलाना भी आमंत्रित किए गए हैं। यह कार्यक्रम गांधी आश्रम बसंतपुर में संपन्न होगा। इस मौके पर प्राचार्य राजनरायण मिश्र, मौलाना नुरुद्दीन अंसारी, जिला पार्षद फजले अली, हाफिज शकील, मौलाना अजहर शिवानी, पंकज तिवारी, तरुण झा, जय प्रकाश कुमार, रामेश्वर सिंह, नौशाद आलम, धनंजय सिंह आदि मौजूद थे।