बसंतपुर: विधायक ने दो सड़कों का किया शिलान्यास व एक का उद्घाटन

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर विधायक देवेशकांत सिंह ने बुधवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में निर्मित होने वाले दो पीसीसी सड़क का शिलान्यास तथा एक सड़क का उद्घाटन किया। शिलान्यास के बाद समरदह में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने अपने द्वारा किए गए कार्य की उपलब्धियों को गिनाया। विधायक ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने मुझमें विश्वास जताया है मैं उनके विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। हर क्षेत्र में विकास के लिए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का काम करूंगा। क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

उन्होंने कहा कि सड़क विकास का वाहक होती है इससे हम एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुगमतापूर्वक अपनी यात्रा कर लेते हैं। विधायक के निजी सचिव सोनू सिंह ने बताया कि तीन पंचायत के अलग -अलग गांवों में निर्मित होने वाली दो पीसीसी सड़क एवं एक निर्मित सड़क पर कुल 20 लाख 99 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, जिला मंत्री रंजीत प्रसाद, विधानसभा संयोजक प्रमोद कुमार तिवारी, श्याम किशोर तिवारी, रामेश्वर मांझी, मुखिया प्रतिनिधि संजीव सिंह, अमर शर्मा, संदेश महतो, संतोष सिंह, मेघनाथ मांझी, राजेश्वर सिंह, श्रीराम सिंह आदि मौजूद थे।