बसंतपुर: पूर्व सांसद रामदेव बाबू की मनी जयंती

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व सांसद रामदेव सिंह की 107वीं जयंती मनाई गई। मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त सह रामदेव बाबू के पोते अभिषेक सिंह ने कहा कि रामदेव बाबू 1957 और 1967 में रघुनाथपुर विधानसभा का तथा 1971 व 1977 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डा. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि रामदेव बाबू स्वतंत्रता सेनानी के रूप में आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी, उनमें कुशल नेतृत्व की क्षमता थी। उनके पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। माल्यार्पण करने वालों में भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव कमलेश्वर ओझा, अवधेश कुशवाहा, जयप्रकाश शर्मा, किशोर चौरसिया, स्काउट एंड गाइड के मास्टर बालेश्वर यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।