मैरवा में बैठक में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर भड़के बीडीसी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इसको लेकर पंचायत समिति सदस्य भड़क उठे। उन्होंने कहा कि जब अधिकारी ही अनुपस्थित हैं तो वे समस्याओं से संबंधित सवाल किससे पूछेंगे और इस बैठक का क्या मतलब है। प्रखंड प्रमुख कमला सिंह भी बैठक में नहीं पहुंची थीं। बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख विनोद यादव ने की। बीडीसी वीर प्रकाश ने प्रखंड परिसर में कार्यालय के निकट पोखरे का सुंदरीकरण और सड़क निर्माण के चल रहे कार्यों पर आपत्ति जताई। कहा कि गुणवत्ता की अनदेखी हो रही है और प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने इसमें लूट का खसोट होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से संबंधित सवाल का जवाब कौन देगा। बीईओ बैठक में नहीं आई हैंं। वहीं कई पंचायत समिति सदस्यों ने बिजली विभाग से कोई भी अधिकारी बैठक में नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी नहीं आते हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। थाना से भी कोई पुलिस पदाधिकारी बैठक में नहीं पहुंचा। वहीं आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग गई। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि वे भी बैठक में नहीं आए थे। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पंचायत समिति सदस्य बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए और जमकर नारेबाजी की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार और अंचलाधिकारी दिव्यराज गणेश मौजूद थे।