विधानसभा चुनाव को ले बीडीओ ने की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक

0
padhadhikari ke sath baithak

परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को ले शुक्रवार को बीडीओ नंद किशोर साह ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए 148 मतदान केंद्र से बढ़ाकर 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 62 सहायक मतदान केंद्र हैं। इसके लिए प्रखंड में कुल 18 सेक्टर बनाए गए हैं। बीडीओ ने कहा कि जिन-जिन विद्यालय का भवन टूटा हुआ है उसका शीघ्र ही मरम्मत करा लें तथा उसका रंग रोगन का उसका फोटो विभाग को दें। साथ ही मतदान केंद्रों पर बिजली, शौचालय, पानी, रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि भेद्य टोला के तहत ऐसे व्यक्ति जिसे मतदान केंद्र पर जाने से रोका जाता है उसे टोले को चिह्नित कर वहां जागरूकता अभियान चलाकर सुरक्षा की व्यवस्था कराते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचाएं, एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र तक पेट्रोलिग करते रहना है। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। बैठक में सेक्टर पदाधिकारी कृष्णानंद महतो, अली अख्तर, सुभाष सिंह, राजीव रंजन, शाहिद अली, वीडब्ल्यूओ सुबोध कुमार, बीसीओ अनुज समीर, धर्मेंद्र कुमार, अशोक उपाध्याय, अमन कुमार, संतोष कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह, अभिषेक प्रियदर्शी आदि उपस्थित थे।