भगवानपुर हाट: प्रशिक्षण के समापन पर प्रशिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु 15 दिवसीय “समेकित पोषक तत्व प्रबंधन” विषय पर आयोजित चौथे बैच का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गय। इस अवसर पर केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डा. अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षुओं के बीच प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त कृषि निदेशक सारण संजय कुमार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को उर्वरक के लाइसेंस लेने के विभिन्न चरणों के बारे में बताया और साथ ही विभिन्न सावधानियों एवं नियम कानूनों के बारे में भी जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कृषि वैज्ञानिक डा. अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बिहार एवं देश के विभिन्न हिस्सों से वैज्ञानिक सशरीर एवं आनलाइन जुड़ने संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक इंजीनियर कृष्ण बहादुर क्षेत्री ने इस प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 12 प्रायोगिक सहित कुल 42 विषयों पर इन 15 दिनों में विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है। इस अवसर पर कार्यक्रम को बीडीओ डा. कुंदन कुमार, तरैया के बीडीओ तरैया कृष्णा सिंह, सहायक निदेशक आलेख कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया। समारोह का संचालन शिवम चौबे ने किया।