सिवान: तीन दिन पूर्व शिलांग से चला युवक अब तक नहीं पहुंचा घर, स्वजन चिंतित

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर गांव का एक युवक शिलांग से तीन दिन पहले अपने घर के लिए चला था, लेकिन वह अब तक घर नहीं पहुंचा है। इससे स्वजनों में अनहोनी की घटना सताने लगी है। इसको लेकर बुधवार को युवक की मां रामकली देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र मनोज राम की कुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पुलिस को दिए आवेदन में उसने कहा है कि उसका पुत्र 26 जून को फोन कर बोला कि शिलांग से घर आने के लिए चल दिया है। अभी उसकी गाड़ी बिहार के किसी जगह पर रुकी है। वह बहुत मुसीबत है। इतना कहने के बाद युवक का फोन कट गया। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। युवक के फोन बंद होने के बाद से स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।