भगवानपुर हाट: डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में की बिंदुवार सभी विभागों का जांच

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत भगवानपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। डीएम ने बीडीओ कार्यालय कक्ष में पहुंच प्रखंड के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सीएम के जनता दरबार के मामलों के बारे में संबंधित कर्मियों से पूछताछ कर इसकी अद्यतन जानकारी ली। लोक शिकायत, सचिवालय से प्राप्त परिवाद, लोकसभा एवं विधानसभा में उठाए गए मुद्दों के बारे में संबंधित कर्मी से पूछताछ की। डीएम ने सात निश्चय योजना, नलजल व अन्य सभी योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की। साथ ही जाति आधारित गणना कार्य की भी जानकारी ली। इसके बाद अंचल कार्यालय की संचिकाओं का भी अवलोकन किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके अलावा डीएम ने दाखिल खारिज, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। डीएम अपने करीब दो घंटा से अधिक कार्यक्रम के तहत सीओ कक्ष एवं कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, प्रमुख कक्ष, बीपीआरओ कक्ष, मनरेगा भवन, कर्मियों के जर्जर आवास का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कई लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने सीएचसी के रजिस्ट्रेशन काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, एएनएम कक्ष, प्रसव कक्ष, ओटी, पेशेंट वार्ड का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सफाई पर विशेष बल दिया।

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यालय के जर्जर व्यवस्था को ठीक करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह से पूछा कि कम संख्या में पदस्थापित एएनएम से कैसे कार्य लेते हैंं। डा. सिंह ने रोस्टर ड्यूटी के तहत काम लेने की बात बताई। इय मौके पर एडीएम जावेद अहसन अंसारी, एसडीओ संजय कुमार, बीडीओ डा. कुंदन, सीओ रणधीर कुमार, बीपीआरओ प्रवीण भास्कर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रमेंद्र कुमार सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज प्रसाद आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि जिलाधिकारी के आगमन की खबर से सभी विभागों में हड़कंप मचा हुआ था। सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सभी संचिकाओं को ठीक करने में जुटे हुए थे।