भगवानपुर हाट: कचरा प्रबंधन यूनिट नहीं बनने से खरीदी गई उपस्करों में लग रहा जंग

0
Siwan Online News

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के
भगवानपुर हाट प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में विगत आठ माह से कचरा प्रबंधन यूनिट बनाने के लिए कवायद शुरू है, लेकिन आज तक नहीं बन सका। इस पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को अंचलाधिकारी द्वारा जिस भूमि का चयन कर एनओसी दिया गया था उस भूमि का सर्वे नंबर 582 खाता नंबर 443 रकबा करीब आठ बीघा से अधिक है। यह भूमि गैरमजरुआ है। उन्होंने बताया कि एनओसी मिलने के बाद कुछ लोगों द्वारा काम का विरोध शुरू कर दिया गया इस कारण निर्माण की सामग्री रखे-रखे खराब हो गई हैं। उन्होंने बताया कि जब इस मामले को प्रशासन के समक्ष रखा गया तो एक बार फिर से सीओ द्वारा दूसरी भूमि का एनओसी दिया गया जिसका सर्वे नंबर 757 खाता नंबर 443 तथा रकबा सात कट्ठा से अधिक है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि इस भूमि पर भी लोगों का कब्जा होने के कारण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब आठ माह पूर्व डस्टबिन, 16 रिक्शा, एक ई-रिक्शा, हेलमेट, जूता, ग्लोब्स, चश्मा, ड्रेस आदि खरीद कर रखा हुआ है।इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ डा. कुंदन ने कहा कि कचरा प्रबंधन यूनिट सीओ द्वारा दिए गए दूसरे एनओसी वाले स्थल पर ही बनेगा। बहुत जल्द काम शुरू हो जाएगा। वहीं सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से प्रथम बार दी गई एनओसी को रद कर दूसरे भूमि का एनओसी दे दिया गया है।