भगवानपुर हाट: मुख्य मंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना से मिले धान बीज अंकुरित नहीं होने से किसान चिंतित

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में किसानों के बीच मुख्य मंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत धान बीज का वितरण किया गया था जो नर्सरी में अंकुरित नहीं हुए। इससे किसान अपने को ठगी महसूस कर रहे हैं। बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड द्वारा आपूर्ति की गई बीज से किसानों को काफी आशा थी, लेकिन इस बार किसान इस बीज को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। सरकार के नियमों के अनुसार मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत दी जाने वाली बीजें राजेंद्र नीलम के नाम से था जो प्रति राजस्व ग्राम दो किसानों को छह किलोग्राम की दर से देना था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस योजना के तहत किसानों को 90 प्रतिशत मूल्य की छूट थी। मोरा निवासी किसान मालिक सिंह, रामपुर लौवा निवासी संजय शर्मा तथा सोंधानी निवासी राम दर्शन पंडित ने बताया कि अब कृषि कार्यालय से मिले बीज ही घटिया साबित हो जाए तो किस पर विश्वास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बीज को नर्सरी में डालने से पहले वे लोग नर्सरी की जोताई, उर्वरक, सिंचाई आदि पर किए गए खर्च बेकार साबित तो हुए ही इसके साथ ही समय भी बर्बाद हो गया। रामदर्शन पंडित ने कहा कि जब इसकी शिकायत किसान सलाहकारों से की जा रही है तो वह हड़ताल पर होने की बात कह जवाब देने से बच रहे हैं।