भगवानपुर हाट: जहरीली शराब मामले में सांसद ने की मृतक के स्वजनों से मुलाकात, दी सांत्वना

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव में 16 दिसंबर को शराब पीने से हुई तीन लोगों की मौत पर रविवार को सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने मृतक के स्वजनों से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को जहरीली शराब पीने से हो रही मौत पर सामने आना होगा। सरकार को इस हृदय विदारक घटना की जिम्मेवारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी तो कर दी, लेकिन बिहार में शराब की आपूर्ति कहां से हो रही है इस पर भी रोक लगाना सरकार की जिम्मेवारी होती है। उन्होंने कहा कि भगवानपुर के ब्रह्मस्थान के अलावा मशरक, इसुआपुर आदि स्थानों पर सौ से अधिक लोगों मौत हुई है। सरकार आंकड़ा छुपा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुआवजा देने के भय से बीमारी से मौत बता रही है। उससे भी नहीं तो मुख्यमंत्री सदन में कहते हैं पियोगे तो मरोगे। यह सूबे के मालिक का बयान है। मुख्यमंत्री के इस तालिबानी बयान का जवाब जनता चुन-चुन कर देगी। सांसद ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि जहरीली शराब बेचने वाला बचेगा नहीं। उन्होंने कहा कि उनके ही प्रयास से केंद्र सरकार के आदेश पर मानवाधिकार की टीम सभी मृतकों के घर-घर पहुंच घटना की जांच की है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि गोपालगंज में शराब पीने हुई मौत पर मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दे सकती है तो ब्रह्मस्थान, मशरख एवं इसुआपुर के प्रभावित परिवारों को क्यों नहीं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभी राजद के दबाव में किसी भी तरह के निर्णय लेने सक्षम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोग की मौत हो गई है और सरकार का प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों की सुध तक लेना उचित नहीं समझा। इस अवसर पर भाजपा मंडल भाजपाध्यक्ष सुजीत पांडेय, वीरेंद्र सिंह, अमिताभ कुमार, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, लोकेशनाथ पांडेय आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को जहरीली शराब पीने से एक चौकीदार सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।