भगवानपुर हाट: जांच अधिकारियों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

0
nirikshan

शिक्षा अपर सचिव के हनक से शिक्षा के क्षेत्र में दिखने लगा असर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा नियुक्त जांच अधिकारियों ने सोमवार को विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार बलहा एराजी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बादरजमी, नया प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर एवं प्राथमिकी विद्यालय सहसा की जांच पंचायत सचिव राजीव कुमार द्वारा किया गया। वहीं पंचायत सचिव मुन्ना कुमार शाही ने नया प्राथमिक विद्यालय चोरमा टोला नगीना राय, मध्य विद्यालय चोरमा आदि का जांच की गई। मध्य विद्यालय भीष्मपुर की पंचायत सचिव इरफान अंसारी, चंदन कुमार ने बड़कागांव के विद्यालयों की जांच की गई। जांच अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर शिक्षकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, सफाई, शौचालय, शिक्षा समिति के बैठक पंजी का निरीक्षण आदि किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय प्रधानों द्वारा विद्यालय की पंजी को दुरुस्त करने की होड़ लगी है। छात्रों की उपस्थिति पर्याप्त संख्या में हो इसके लिए शिक्षक अभिभावकों से आरजू विनती करते देखे जा रहे हैं। ज्ञात हो कि शिक्षा अपर सचिव केके पाठक के हनक से शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचने का असर दिखने लगा है। सोमवार को कई शिक्षक समय से पहले ही विद्यालय में देखे गए। ऐसे कई नए चेहरे विद्यालयों में शिक्षक के रूप में दिखने लगे हैं जो अपनी पहुंच के बल पर कभी विद्यालय नहीं आते थे। शिक्षकों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर समय से विद्यालय में प्रवेश कर जाने की बात कही जाती है। कल तक चाय, पान की दुकानों, चौक-चौराहों पर घंटों बैठ बिहार एवं देश की राजनीति का हिस्सा बनने वाले शिक्षक यह कहते सुने जाते हैं कि पहले विद्यालय तब दूसरा काम। इस तरह से क्षेत्र में चर्चा होने लगी है कि अपर सचिव द्वारा शिक्षा में सुधार लाने के प्रयास सफल साबित होगा।