भगवानपुर हाट: पंचायत उप चुनाव को ले सरगर्मी बढ़ी

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 मई को होने वाले पंचायत उप चुनाव के नामांकन के साथ ही चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रखंड क्षेत्र में एक पंचायत समिति एवं दो वार्ड सदस्य पद पर चुनाव होना है। इसमें सराय पड़ौली पंचायत पंचायत समिति भाग संख्या तीन तथा भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक तथा वार्ड संख्या पांच में चुनाव होना है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि जिन क्षेत्र में चुनाव होना है वहां आदर्श आचार संहिता लागू है। उन्होंने बताया कि सराय पड़ौली पंचायत के बीडीसी भाग संख्या तीन में कुल सात मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें मतदान केंद्र संख्या 15 सामुदायिक भवन पनियाडीह में हैं जहां मतदाताओं की संख्या 642, इसमें पुरुष मतदाता 338 एवं महिला मतदाता 304 हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं मतदान केंद्र संख्या 16 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनियाडीह पश्चिम भाग में कुल मतदाता 572 हैं इसमें पुरुष मतदाता 293 तथा महिला मतदाता 279 है। मतदान केंद्र संख्या 17 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनियाडीह मध्य भाग में कुल मतदाता 618 हैं। इसमें पुरुष मतदाता 308 तथा महिला मतदाता 310 हैं। वहीं मतदान केंद्र संख्या 18 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनियाडीह पूरब भाग में कुल मतदाता 587 है इसमें पुरुष मतदाता 298 तथा महिला मतदाता 289 है। मतदान केंद्र संख्या 19 मध्य विद्यालय रतन पड़ौली पश्चिम भाग में कुल मतदाता 548 हैं इसमें पुरुष मतदाता 274 तथा महिला मतदाता 274 है।

इसी भवन में मतदान केंद्र संख्या 20 पूरब भाग में कुल मतदाता 622 हैं इसमें पुरुष मतदाता 327 तथा महिला मतदाता 295 है तथा इसी भवन के दक्षिण भाग में बना मतदान केंद्र संख्या 21 में कुल मतदाता 520 हैं इसमें पुरुष मतदाता 266 तथा महिला मतदाता 254 है। वही भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक स्थित मतदान केंद्र संख्या 142 नया प्राथमिक विद्यालय नगवां एराजी में कुल मतदाता 597 हैं। इसमें पुरुष मतदाता 330 तथा महिला मतदाता 267 है। वहीं वार्ड संख्या पांच मतदान केंद्र संख्या 146 राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगवां उत्तर टोला में कुल मतदाता 272 हैं इसमें पुरुष मतदाता 149 तथा महिला मतदाता 123 है । मौसम की परवाह किए बिना अभी से ही प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क बनाने में जुट गए हैं।