भगवानपुर हाट: रेलवे ओवरब्रिज के नीचे नहर में उपलाता हुआ शव बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बुधवार को नहर में उपलाता हुआ एक शव देखा गया. शव के पुल में फंसे होने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर पीएसआई चांदनी कुमारी व एएसआई वीर बहादुर सिंह पुलिस बलों के साथ मलमलिया पहुंचे. शव को देखने के लिए नहर पुल के पास लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन शव से बदबू आने से कोई नजदीक जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को निकलवा कर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. पानी के अंदर शव फूल गया था और मुंह के बल लेटा हुआ था, जिससे उसे पहचाना मुश्किल हो रहा था. शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था. शव किसी पुरूष का था. उसके बाएं हाथ की कलाई कटा हुआ पाया गया. उसके सिर पर जख्म के निशान दिखाई दे रहे थे. सिर पर बाल भी नहीं था. स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसा लग रहा है कि उसकी उम्र 35 वर्ष होगी और किसी दूसरे जगह उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है. पुलिस शव का पता लगाने में जुटी है.