भगवानपुर हाट: विद्यालय भवन के निर्माण को ले ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

0
school

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सोंधानी पंचायत के सारीपट्टी टोले ठिकहां स्थित राजकीय प्राथमिकी विद्यालय के भवन निर्माण लिए प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि मोमेंद्र राय को ज्ञापन सौंप लेकर शीघ्र भवन निर्माण कराने की मांग की। ग्रामीणों बताया कि विद्यालय का भवन जर्जर होने के कारण छत का प्लास्टर टूटकर छात्रों और शिक्षकों के शरीर पर गिर जाता है। इस कारण कई छात्र एवं शिक्षक घायल हो चुके हैं। यह भवन कभी भी धराशायी हो सकता है तथा अनहोनी की घटना घट सकती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

भवन निर्माण के लिए कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर जिला के वरीय अधिकारी तक प्रधानाध्यापिका विभा कुमारी द्वारा पत्राचार किया गया है। इसके बावजूद भी विद्यालय भवन का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख व जिला पार्षद प्रतिनिधि को भ्रमण करा विद्यालय की स्थिति से अवगत कराया। प्रखंड प्रमुख व जिला पार्षद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों और शिक्षकों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द भवन की मरम्मत कराई जाएगी। इस अवसर पर श्री राय, रंगलाल राय, मुकेश कुमार राय, सुरेंद्र राय, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।