सीवान: बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को ले व्यवसायियों ने किया बाजार बंद, पुलिस कर रही कैंप

0
mang

परवेज अख्तर/सीवान: असांव बाजार में शुक्रवार की शाम बदमाशों द्वारा तीन व्यवसायियों को मारपीट घायल करने के विरोध में व्यवसायियों का गुस्सा भड़क उठा। शनिवार को व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया तथा बदमाशों की गिरफ्तारी मांग करने लगे। बाजार बंद की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार,एसआइ जफर आलम,एएसआइ रामचंद्र पासवान दलबल के साथ बाजार में पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष के समक्ष व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की देर शाम कुछ बच्चों के साथ विवाद हुआ था जिसे दुकानदारों द्वारा समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया। इसके बाद बरवां, परसहा टोला एवं उतरवार टोला गांव के करीब 18-19 से अधिक संख्या में बदमाश बाजार पहुंचे तथा तीन व्यवसायियों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज स्थानीय चिकित्सकों से कराया गया। घायलों में असांव निवासी अर्जुन गोड़,राहुल पासी एवं विशाल गोड़ शामिल हैं। व्यवसायी बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।इस मामले में घायल व्यवसायी विशाल गोड़ ने थाने में व्यवसायियों ने 19 नामजद समेत 40 लोगों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी नहीं हुई थी। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बाजार में कैंप कर रही है तथा हर गतिविधि पर नजर रखी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाजार बंद होने से लोगों को हुई परेशानी :

शनिवार को पूरे दिन असांव बाजार होने से बाजार में सन्नाटा पसरा रहा है।वहीं आम लोगों को आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं कुछ लोग शाम तक दुकान खुलने का इंतजार करते रहे तो कुछ लोग आसपास के बाजारों में खरीदारी करने को विवश हुए। दुकान बंद होने से व्यवसायियों को करीब पांच-छह लाख की क्षति होने का अनुमा