गुठनी: बिल बकाया जमा नहीं करने पर सत्तर लोगों का कटा कनेक्शन

0
  • कंपनी ने 80 लोगों के खिलाफ जारी किया नोटिस
  • टीम बनाकर पूरे प्रखंड में चलाया जा रहा अभियान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड में शुक्रवार और शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस मौके पर विभाग ने विद्युत बिल जमा नहीं करने पर 70 लोगों का कनेक्शन काट दिया। इस संबंध में जेई योगेश कुमार ने बताया कि इस अभियान में थाना क्षेत्र के सुरवारगुंडी गांव में 20, गुठनी बजार में 20, बिहारी बुजुर्ग में 20, खिरौली 10 घरों का कनेक्शन काटा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं 80 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अगर इनके द्वारा समय से बिजली बिल का भुगतान न किया गया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होना तय है। इस कार्रवाई में उन लोगों को शामिल किया गया है जिनका भुगतना दो माह से अधिक या पांच हजार से अधिक का बकाया है। जेई ने बताया की इसके लिए एक टीम गठित कर दी गई है। इसमें जेई योगेश कुमार, प्रमोद पांडेय, सुजीत कुमार, अमरनाथ बैठा, विजेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार शामिल हैं। एसडीओ निहाल श्रीवास्तव का कहना है कि यह अभियान मार्च तक चलाया जाएगा।