भगवानपुर हाट: चोरी की बाइक खरीद-फरोख्त करते दो गिरफ्तार, एक पिस्टल, दो गोली व दो मोबाइल बरामद

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पिपरहिया नहर के पास शनिवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर चोरी की बाइक की खरीद-फरोख्त करते हुए दो बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया जबकि पुलिस को चकमा देकर एक बदमाश भागने में सफल रहा। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक अपाची, एक ग्लैमर बाइक, एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस तथा दाे मोबाइल भी बरामद किया है। मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में सारण के जनता बाजार थाना क्षेत्र के तेलछा निवासी विक्की पांडेय और बसहीं निवासी नूर आजम शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नूर आजम कुख्यात बदमाश है जो हुसैनगंज थाने में सीएसपी लूट कांड में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में एएसआइ शशिभूषण सिंह और पीटीसी राधेश्याम सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने गिरफ्तार विक्की पांडेय, नूर आजम तथा फरार बदमाश मीरहाता निवासी शाहनवाज हुसैन के खिलाफ प्राथमिकी की है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।