भगवानपुर हाट: गार्डर लांचिंग का काम पूरा होते एनएच पर वाहनों का परिचालन शुरू

0
सुनसान अर्ध निर्मित हाइवे

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली छपरा-महम्मदपुर मुख्य पथ एनएच 331 पर मलमलिया चौक पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लांचिंग का काम अपने निर्धारित समय से पूर्व पूरा हो जाने से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है। यह जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट मैनेजर विजय प्रसाद ने बताया कि कार्यपालक अभियंता निर्माण पूर्वोत्तर रेलवे छपरा द्वारा जिला प्रशासन से 16 अप्रैल से 16 मई सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बड़ी एवं छोटी वाहनों का आवागमन एनएच 331 से होकर मलमलिया मार्ग को अवरुद्ध कराने का निर्देश लिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इस अवधि में बड़े वाहन जलालपुर से होकर मशरख होते हुए एनएच 227 ए से होकर मलमलिया पहुंचने तथा छोटी वाहनों को हिलसड़ से भीखमपुर होते हुए सुघरी पंडाल के समीप एनएच 227 ए से मलमलिया तक पहुंचने का मार्ग निर्धारित किया गया था। उन्होंने बताया कि कार्य काफी तेज गति से किया गया। इसलिए निर्धारित समय से पहले ही काम पूरा कर लिया गया तथा एनएच 331 पर वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया।