बड़हरिया: सैयद नुरुल हक हैदर बख्श का मना वार्षिक उर्स

0

देश में अमन शांति व भाइचारे की कामना

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के हरदोबारा पंचायत के बभनबारा शरीफ में सोमवार की रातसैयद नुरुल हक हैदर बख्श काा सालाना उर्स पाक मनाया गया। इसमें स्थानीय समेत यूपी, बंगाल, झारखंड, उड़ीसा, नेपाल समेत अन्य जगहों से काफी संख्या में जायरीनों ने शिरकत की तथा शरीफ कुरान पाक के तिलावत कर और देश एवं राज्य में अमन शांति मोहब्बत भाईचारा की दुआ मांगी।

इस अवसर पर खानकाह के सज्जादा नशीन, सैयद नूर आलम साहब ने कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रेम, सद्भाव का संदेश फैलाने में सूफी संतों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान जायरीनों ने चादरपोशी भी की। इस मौके पर जिला परिषद सोहेल अहमद, कामरानुल हक, पूर्व जिला पार्षद एहतेशामुल हक सिद्दीकी, मुखिया फसीजम्मा, खुर्रम याहिया, उमैरूल हक, दिलशादूल हक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।