भगवानपुर हाट: वार्ड सदस्य ने सेविका के खिलाफ मारपीट का लगाया आरोप

0
aarop

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरौली गिरि टोला में 31 मार्च को हुई मारपीट मामले में वार्ड सदस्य नगरेश कुमार गिरि के आवेदन में सेविका उषा देवी एवं उसकी पुत्री के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इसमें राड से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी के बाद मामले की जांच की जा रही है। वार्ड सदस्य ने आरोप लगाया है कि दरवाजे पर आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने के बारे में पूछताछ की तो सेविका व उसकी पुत्री ने उसे लोहे के रड से मारकर घायल कर दिया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।