पटना में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या, RJD नेता भाई वीरेंद्र का भतीजा भी वारदात में शामिल

पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा में शनिवार की देर रात भूमि विवाद में अपराधियों ने तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरा शख्स गंभीर रूप से जख्मी है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक प्रदीप कुमार और राहुल कुमार दोनों बिहटा थाना क्षेत्र के किशुनपुर के रहनेवाले हैं. घटना में आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र के भतीजे का नाम भी सामने आया है.

घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह पटना-आरा मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बताया जाता है कि जमीन का यह मामला बीते दो-तीन दिनों से गरमाया हुआ था. इसको लेकर एक पक्ष ने थाने को सूचना भी दी थी. यहां से बात नहीं बनी तो वरीय अधिकारियों को भी बताया लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और शनिवार को दो लोगों की जान चली गई जबकि तीसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

घटना के बाद दहशत में हैं स्थानीय लोग

घटना के बाद रात से ही पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, लेकिन परिजन और स्थानीय लोगों का हंगामा जारी रहा. दानापुर डीएसपी संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. रामबाग स्थित मचा स्वामी मठ के समीप किशनपुर गांव में वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोग भी दहशत में हैं. परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहें हैं.

मृतक के भाई ने कई लोगों पर लगाया आरोप

बताते चलें कि तीन कट्ठा जमीन पर वर्षों से विवाद चल रहा रहा था. इसी बीच राहुल और प्रदीप ने इसकी रजिस्ट्री कराने के बाद इसकी घेराबंदी कर रहे थे. एक ही दिन में ही दस फीट की बाउंड्री बना दी गई. शनिवार की रात तीनों युवक बाउंड्री कराने के बाद वहीं सो रहे थे. इस मामले में स्थानीय लोग पुलिस को ही जिम्मेदार मान रहे हैं. मृतक के भाई प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें गांव के ही लोगों का हाथ है. उन्हीं लोगों ने मिलकर ऐसा करवाया है. इस मामले में जल्द से जल्द जांच कर जो दोषी है उसे सजा दी जाए. इस मामले में प्रकाश कुमार ने कहा कि घटना में भाई वीरेंद्र का भतीजा सोनू भी शामिल है.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024