बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवकों ने निकाला विजय जुलूस

0
bihar rakchha bahini

सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे देर आए दुरुस्त आए वाला कदम बताया

परवेज अख्तर/सिवान :- राज्य सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद गृहरक्षकों में हर्ष व्याप्त है। नई नीति के तहत अब गृहरक्षकों को सिपाही के एक दिन के न्यूनतम वेतन के अनुरूप 774 रुपये की राशि देय होगी। पूर्व में यह राशि सिर्फ चार सौ रुपये थी। नवंबर माह में सरकार की ओर से निर्गत किए आदेश की तिथि से ही यह लागू हो गई है। इसे लेकर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा द्वारा सोमवार को जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। जुलूस जेपी चौक स्थित पुरानी जेल कैंपस से दरबार रोड, बाटा मोड़, अस्पताल चौक, बबुनिया मोड़ होते हुए समाहरणालय गेट तक गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के गृह रक्षकों को एवं उनके परिवार को दैनिक भत्ता बिहार सरकार द्वारा 774 रुपये बढ़ाई गई है। इसको लेकर संघ द्वारा विजय जुलूस निकाला गया। सचिव सह प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में गृह (विशेष) विभाग बिहार पटना के संकल्प ज्ञापांक 7381 दिनांक 3 जुलाई 2015 द्वारा गृह रक्षकों का कर्तव्य भत्ता एवं प्रशिक्षण भत्ता चार सौ रुपये प्रत्येक दिवस प्रति गृह रक्षक निर्धारित है। इसे लेकर हमारी ओर से समान काम को लेकर समान वेतन एवं अन्य मांगों को लेकर सिलसिलेवार आंदोलन चलाया गया था। संघ ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए इसे देर आए दुरुस्त आए वाला कदम बताया है। जुलूस में जुलूस में उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, ओमप्रकाश ओझा, सचिव श्रीनिवास सिंह, संगठन सचिव हरिशंकर साह, कन्हैया, चौधरी, मो. मुस्लिम, अमरनाथ प्रसाद, मो. इब्राहिम, कार्यालय सचिव ओमप्रकाश सिंह, रामाशंकर यादव, महिला सेल की अध्यक्ष सुचिता मिश्रा, डेलीगेट सीताराम यादव, दिलीप सिंह, सदस्य दिलनवाज अहमद, अली हसन, किताबुद्दीन, ददन प्रसाद, विक्रमा सिंह, दिनेश सिंह समेत जिले के सभी महिला एवं पुरुष गृहरक्षक शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali