बुधवार को निकाली जाएगी जश्न-ए-ईद मिलादुनबी को लेकर जुलूसे मोहम्मदी, तैयारी पूरी – कई जगहों पर होगा भव्य कांफ्रेस का आयोजन

0
eid

पर्व को शांतिपूर्वक मनाने को ले की गई अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में बुधवार को पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल. के जन्मदिन के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी निकाली जाएगी। इसको लेकर जिले के सभी हिस्सों में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए तैयारियां चल रही है। जश्न-ए-ईद मिलादुनबी को लेकर महाराजगंज प्रखंड के खानपुरा गांव स्थित मदरसा जमिरिया रिजविया परिसर में सोमवार को खतिबो इमाम आतिका रहमान नूरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 21 नवंबर को पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल. का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। मदरसा कमेटी के सदस्य मो. फैजान ने कहा कि नियम एवं कानून के मद्देनजर गांव से जुलूसे मोहम्मदी निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मदरसा के प्रांगण में दुआ सलाम के बाद संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम एक अजिमुशान कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में कई नामी निरामी ओलमा एवं सोअरा शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार की अल सुबह मदरसा के प्रांगण में भव्य तरीके से जुलूसे मोहम्मदी निकाली जाएगी। बैठक में मदरसा के सचिव नईम हुसैन, मौलाना नौशाद नूरी, असलम हुसैन, मो. गफूर, शेख दिलसेर, सरवर आलम, शहवाज खान, आनिश, इम्तेयाज, बुलेट राजा, मो. राजा, आदिल, मो. इश्तेयाक, आतिफ रजा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वहीं बडहरिया प्रखंड के जामिया शमसिया तेगिया में भी जश्न-ए-ईद मिलादुनबी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। साथ ही क्षेत्र के कुड़वा, कर्बला, लौआन, हबीबपुर, कैलगढ़, तेतलही, नवलपुर, महबूब छपरा, अटखंभा, रानीपुर, बालापुर, कुवहीं, बहुआरा कादिर, पकड़ी सुल्तान, छक्का टोला, पिपराही, लकड़ी दरगाह, चैन छपरा, मुर्गिया टोला, रघुनाथपुर, बहादुरपुर, पहाड़पुर समेत अन्य गांवों से ज़ुलूसे-मोहम्मदी निकाली जाएगी। वहीं पचरुखी प्रखंड मुख्यालय समेत बड़कागांव, निजामपुर, वैशाखी, मखनुपुर, तरवारा बाजार, सरैया, काजी टोला, भरतपुरा, उड़ियानटोला, बाबू टोला, चांचोपाली, चौकी हसन, फकरुद्दीनपुर, सलाहपुर, हरदोबारा, दरौली, आंदर, रघुनाथपुर, जीरादेई, सिसवन, दारौंदा, मैरवा, नौतन, बसंतपुर, भगवानपुर, गुठनी, लकड़ी नबीगंज समेत अन्य प्रखंडों में जश्न-ए-ईद मिलादुनबी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।उधर जुलूसे मोहम्मदी को लेकर जिला प्रशासन भी कमर कस चुकी है। पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि शरारती तत्वों से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali