बिहार में पंचायत चुनाव की तेज हुई कवायद, 9 चरणों में हो सकते हैं चुनाव

0

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश सातवीं बार राज्य की कमान संभाल रहे हैं. अगले साल बिहार में पंचायतों के पांच सालों की अवधि भी पूरी हो चुकी है. यहाँ अब पंचायत चुनाव कराये जाने की कवायद शुरू हो गई है.राज्य निर्वाचन आयोग ने मार्च से मई के बीच त्रिस्तरीय पंचायतोंऔर ग्राम कचहरियों के चुनाव होने की संभावना जताई है. बताया जा रहा है की 9 चरणों में पंचायतों के चुनाव कराये जा सकते हैं. इसके मद्दनेजर अब चुनाव आयोग के साथ-साथ प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और एसपी को पत्र लिखकर यह जानना चाहा कि आपके क्षेत्र में कितने चरणों में चुनाव हो सकता है. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि इसकी जानकारी दो सप्ताह के अंदर आयोग को सौंपी जाए ताकि समयबद्ध चुनाव की योजना बनाई जा सके. चुनाव आयोग से जो खबरें मिल रही हैं, इसके अनुसार इस बार पंचायत चुनाव में विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ जाएगी, जिसके कारण मतदान कर्मियों और अर्धसैनिक बलों की संख्या भी बढे़गी.

बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है. सूत्रों का कहना है कि आयोग विचार कर रहा है किपंचायत चुनाव अधिकतम 9 चरणों में हो.अनुमंडल मुख्यालय में पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना करायीजाएगी. पंचायत चुनाव को लेकर जारी विज्ञप्ति में राज्य निर्वाचन आयोग (बिहार) ने राज्य के सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) एवं जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी नामित किया.बिहार पंचायतीराज अधिनियम, 2006 एवं बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2006 के तहत आयोग ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है.