बिंदुसार: दहेज में पांच लाख रुपये नहीं देने पर आलिया खातून से शादी करने से इंकार

0

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के बिंदुसार गांव में दहेज के नाम पर लड़का पक्ष द्वारा करने का मामला प्रकाश में आया है। रुपये नहीं देने पर अब लड़का पक्ष द्वारा शादी से इन्कार कर दिया गया है। इस मामले में लड़की पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी कराई है। पीड़ित हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी नसरूल्लाह की पत्नी समीरून निशा ने बताया कि छह साल पहले ननद साबरा खातून ने अपने बेटा शहनवाज उर्फ़ सद्दाम अली के साथ मेरी बेटी आलिया खातून से शादी करने की बात कही। इसके बाद दोनों परिवार निकाह के लिए तैयार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुछ दिनों बाद साजिश के तहत बिंदुसार गांव निवासी साबरा खातून, शहनवाज अली उर्फ़ सद्दाम अली, गुलबहार मियां, आफताब अली उर्फ़ चंदन, कुलसुम खातून घर आए और बोलने लगे की बेटा को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है इसके लिए पांच लाख रुपये की जरूरत है। उधार दे दीजिए शादी के समय वापिस कर दिया जाएगा। रुपये देने के बाद लड़के की पढ़ाई पूरी हुई और वह विदेश चला गया लेकिन लड़के पक्ष द्वारा रुपये वापस नहीं किए गए। चार साल पूर्व दोनों की सगाई हुई। इसमें दो लाख नगद रुपया समेत गहना कपड़ा आदि सामान दिया गया। अब लड़का पक्ष द्वारा स्कार्पियों नहीं देने पर शादी से इन्कार कर दिया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।