कोरोना महामारी में सहयोगात्मक भुमिका निभाएंगें भाजपा कार्यकर्ता-प्रभारी मंत्री

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान: पर्यटन मंत्री सह बीससूत्री प्रभारी, सीवान नारायण प्रसाद ने शनिवार को भाजपा के पदाधिकारियों, वरीय कार्यकताओं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक के उपरांत मंत्री श्री नारायण प्रसाद ने बताया कि भाजपा एक संयुक्त परिवार है जिसमें सभी सदस्य एक समान है. सीवान जिला का प्रभारी बनाए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही सीवान जिला के एनडीए कार्यकर्ताओं के प्रति भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी से जिला समेत पुरा प्रदेश चिंतित है. इस महामारी को भी काफी संयम व सजगता के साथ भाजपा के साथी निपटने में सकारात्मक भूमिका निभाएगें. जब भी कोई आपदा या महामारी की स्थिति उत्पन्न हुई है तो भाजपा आम जनमानस के बीच रहकर सहयोगात्मक की भुमिका निभाई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मंत्री ने कहा कि सीवान जिले में चल रही चिकित्सीय व्यवस्थाओं के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों, कार्यकताओं, समाजसेवियों तथा बुद्धिजिवी वर्गो से फीडबैक लेने के उपरांत जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक एक जान को बचाने का प्रयास किया जाएगा. संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी. सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलें. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने किया. जिले के चिकित्सीय व्यवस्थाओं तथा संगठात्मक दृष्टिकोण से सारी बातों को बिन्दुवार रखा. इस बैठक में सांसद जर्नाधन सिंह सिग्रीवाल, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह, पूर्व सांसद सह प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, पूर्व विधायक रामायण मांझी, व्यासदेव प्रसाद, महामंत्री राजेश श्रीवास्तव आदि शामिल थे.