गुठनी बाजार में दो गुटों में खूनी संघर्ष

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी बाजार में गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच आपसी विवाद में खूनी संघर्ष की घटना हो गई। इस घटना में छह से अधिक लोग घायल हो गए। ममौर व गुठनी बाजार के युवकों के बीच दशहरा मेले के दौरान विवाद के बाद मारपीट हुई थी। हालांकि बाद में दोनों तरफ के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करा दिया गया था। इधर गुरुवार की देर शाम हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ममौर के मुन्ना यादव जैसे ही बाजार में आया दूसरे पक्ष के लोग उसी घटना की वजह से मारने लगे। बीच-बचाव करने आए संदीप यादव, धनजंय यादव, हरेश यादव सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। दोनों गुट में हुई मारपीट के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। सभी अपनी-अपनी दुकानों का शटर बंद करके भागने लगे। जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलवार, लाठी व खंती बरामद की गई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट के बाद बाजार में अफरातफरी

गुरुवार की देर शाम हुई दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद गुठनी बाजार, कसेरा टोली व दुर्गा मंदिर के पास भगदड़ मच गयी। लोगों की माने तो जब ममौर गांव के लोगों को पता चला कि उनके गांव के युवक से मारपीट हो गयी है। जैसे ही ममौर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे कसेरा टोली के लोग ईंट व शीशे की बोतल फेंकने लगे। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ।

पुलिस ने संभाली कमान, दोनों गुटों में तनाव

गुठनी बाजार में ममौर और गुठनी के युवकों के बीच गुरुवार को मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को खदेड़ कर बाजार में शांति व्यवस्था स्थापित की। पुलिस ने गुठनी बाजार, पटेल चौक, मटिकोडवा, कसेरा टोली, निम्तल्ला चौक सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। सुबह में पुलिस की गश्ती के बाद पुनः दुकानें खुल गईं।