बड़हरिया में कार-बाइक टक्कर में हुई मौत के मामले में घायल युवक के बयान पर मामला दर्ज

0

22 अप्रैल को हादसे में हो गयी थी मौत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-जामो मुख्यामर्ग के भामोपाली व मननपुरा के बीच पुल के समीप बाइक व कार की टक्कर में भामोपाली के युवक राजन सिंह की हुई मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने राजन सिंह के घायल दोस्त प्रिंस सिंह के फर्दबयान के आलोक में थाना कांड संख्या-107/21 के तहत मामला दर्ज किया है. विदित हो कि 22 अप्रैल की देर शाम हुई कार-बाइक टक्कर में भामोपाली के अंगूठा सिंह के 19 वर्षीय पुत्र राजन सिंह की मौत हो गयी थी. वहीं इस सड़क हादसे में भामोपाली के अवधकिशोर सिंह के पुत्र व मृतक के दोस्त प्रिंस कुमार व राजेश्वर साह का पुत्र राम कुमार घायल हो गये थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

वहीं इस मामले को लेकर मृतक राजन सिंह के दोस्त भामोपाली के अवधकिशोर सिंह के घायल पुत्र प्रिंस कुमार ने टाउन थाना को फर्द बयान देकर कहा है कि हमलोग गुरुवार की रात में भामोपाली बाजार के पास बैठे हुए थे तभी विकास श्रीवास्तव व संदीप कुमार ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया, जिससे राजन सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई. और हम दोनों घायल हो गए. उन्होंने कहा है कि विकास श्रीवास्तव उजले रंग की आइ-20 कार चला रहा था व उसका दोस्त संदीप कुमार कार के अंदर बैठा था. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.