Categories: पटना

पटना में राबड़ी देवी के आवास पहुंची सीबीआई की टीम, इस मामले में हो रही पूछताछ

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी  के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची है. शुक्रवार की सुबह-सुबह ही सीबीआई की टीम अचानक पहुंची है. सूत्रों की मानें तो बिहार और दिल्ली को मिलाकर कुल 17 जगहों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव  नहीं हैं, वो लंदन गए हैं. मीसा भारती भी पटना में थीं लेकिन अब वो दिल्ली चली गई हैं. लालू यादव भी पहले से ही दिल्ली में हैं. ऐसे में राबड़ी से ही सीबीआई की टीम पूरी जानकारी ले रही है और उनसे ही पूछताछ कर रही है.

बताया जाता है कि 2004 से 2009 तक जब लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे तब रेलवे रिक्रूटमेंट का एक घोटाला हुआ था. ऐसा उस वक्त आरोप लगा था. एक केस भी दर्ज हुआ था. रेलवे की ओर से जो बहाली निकाली गई थी उसमें धांधली को लेकर आरोप लगा था. ऐसे में कहा जा रहा है कि सीबीआई की टीम इसी सिलसिले में राबड़ी आवास पहुंची है. हालांकि अब तक सीबीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

जमीन के बदले दी गई थी नौकरी

बता दें कि उस वक्त यह भी आरोप लगा था कि रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने कई लोगों से जमीन ली और उसके बदले उन्हें नौकरी दी गई थी. ठीक पांच साल पहले जब महागठबंधन की सरकार थी तो नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे. उस वक्त भी सीबीआई की रेड हुई थी. उस समय आईआरसीटीसी घोटाले में छापेमारी हुई थी. एक बार फिर लालू यादव के कई ठिकानों पर रेड हो रही है. सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष ऑफिसर दोनों शामिल हैं. इस बीच दो वकीलों को भी राबड़ी आवास बुलाया गया है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024