सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट जारी,डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा सोमवार को दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने पर डी ए वी शताब्दी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने एक बार पुनः अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बूते सफलता का परचम लहरा दिया है। इस बाबत स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में स्कूल की सफलता शत प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर मयंक राज (98%), द्वितीय स्थान पर अंकित राज (97.4%) जबकि तृतीय स्थान पर 96.4% अंकों के साथ क्रमशः देव ज्योति, आशीर्वाद कुमार एवं मानसी सिंह ने अपना कब्जा जमाया। प्राचार्य श्री पाठक ने बताया कि कुल चार छात्रों ने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक (100/100), जबकि एक छात्र ने संस्कृत विषय में शत-प्रतिशत अंक हासिल किया, सामाजिक विज्ञान विज्ञान में चार छात्रों ने 99 अंक एवं कंप्यूटर साइंस में तीन छात्रों ने 99 अंक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि दसवीं की इस परीक्षा में कुल 406 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 63 छात्रों ने 90 से 100 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किया, वहीं 78 छात्रों ने 80 से 90 प्रतिशत के बीच जबकि 80 छात्रों ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक हासिल कर सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर लिया। परीक्षा परिणाम के घोषित होते ही डी ए वी पब्लिक स्कूल, कंधवरा परिसर में जश्न का माहौल कायम हो गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक रणधीर सिंह, राकेश चौधरी, कमलेश तिवारी, कमलेश चौबे, जैन कुमारी, कुलवंती कुमारी, मेघनाथ राय, चन्दन कुमार, जे एन जेना, विजय वर्मा, नवीन कुमार, आशीष कुमार, प्रमोद कुमार, के के मिश्रा, रजनीकान्त पांडे, अजय पाण्डेय, बिपिन कुमार एवं गौशाला रोड प्रभारी हरि शंकर श्रीवास्तव के साथ अनेक अभिभावक भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali