लालू राबड़ी के जंगल राज के प्रयोगशाला में विकास का रसायन तैयार कर रहा एनडीए.अमित शाह

0

परवेज़ अख्तर/सीवान :- एनडीए प्रत्यासी कविता सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सिवान के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लालू राबड़ी के जंगल राज के प्रयोगशाला में विकास का रसायन तैयार कर रहा एनडीए और आज सिवान में खुशहाली समृद्धि और शांति के साथ सुरक्षा का वातावरण है भाजपा अध्यक्ष ने लालू राबड़ी के शासनकाल का स्मरण दिलाते हुए सीवान के लोगों से हाथ उठाकर पूछा कि क्या वे लालू राबड़ी का जंगल राज लाना चाहते हैं या नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार चाहते हैं उन्होंने कहा कि मैं सिवान के धरती पर आकर धन्य हो गया । देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उमाकांत सिंह की धरती है। उन्होंने पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य की धरती को को नमन करते हुए कहा कि यह धरती वीरो की धरती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से कंयाकुमारी तक मोदी मोदी का गूंजायमान हो रहा है यह नारा चुनावी नारा नहीं है यह नारा देश के सवा करोड़ जनता के हृदय का आशीर्वाद है उन्होंने बताया कि2 3 मई 2019 को जो मतगणना होगी वह मोदी को दुबारा पीएम बनाने के लिए होगी। केंद्र और प्रदेश के डबल इंजन सरकारों द्वारा कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की 133 योजनाएं गरीब किसान बेरोजगार नौजवान मजदूरों के लिए चलाई गई है़ जिसका सीधे-सीधे लाभ देश की जनता को मिलना है। उन्होंने पाकिस्तान दौरा आतंकवाद के विरोध में केंद्र सरकार के जवाबी कार्रवाई को भी श्रृंखला बद्ध उपस्थित जनसमूह के सामने रखा उन्होंने उपस्थित लोगों को जंगलराज से मुक्ति के लिए कविता सिंह को निर्वाचित करने का अह्वान करते हुए कहा कि आज के 10 साल पहले सिवान कि जनता ने शहाबुद्दीन को समाप्त कर दिया था जिसे सिवान के सांसदों प्रकाश यादव ने बड़ा संघर्ष के बाद सुख शांति कायम किया लेकिन कुछ अवांछित तत्वों ने शहाबुद्दीन के जंगल राज खोती लाना चाहते हैं उन्होंने जनता से संकल्प दिलाया कि सिवान को विकास ओम शांति के रास्ते पर ले जाएंगे या जंगलराज की तरफ उपस्थित जनसमूह विकास और शांति का संकल्प लिया। उसके बाद अमित का लालू राबड़ी से 15 वर्ष के जंगल राज कि चर्चा करते हुए कहा कि लालू राबड़ी ने सिवान को जंगलराज की लेबोरेटरी बना दी थी जिसे नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के दौर में विकास की लेबोरेटरी बनाई गई ।सांसद ओम प्रकाश यादव द्वारा सीवान के लिए दो लाख गरीब परिवारो को उजला गैस के योजना की अंतर्गत कैलेंडर 12,000 गरीब लोगों को आयुष्मान नियोजन अंतर्गत इलाज 25,000 आवासीय मकान 4 .70गरीबों को शौचालय महाराजगंज मसरत रेल खंड के अधिकारी करण एवं गोपालगंज सिवान छपरा राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण समिति भाग में मेडिकल कॉलेज की स्थापना चुनाव आचार संहिता के कारण मेडिकल कॉलेज का काम अधर मे है चुनाव समाप्त होते हैं मेडिकल कॉलेज का कार्य शुरू हो जाएगा उन्हें जनता को विकास राज्य जंगल राज का अंतर समझाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के राज में सिवान ही नहीं पुरे देश में सुशासन का राज आज है उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान से नरेंद्र मोदी से पूछा था कि आपने बिहार को क्या दिया तो मैं बताना चाहता हूं कि तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने बिहार को 193 हजार रुपए पांच बरस में दिए थे लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 5 वर्ष में बिहार के लिए 660550 करोड रुपए देकर के अपना बिहार के प्रति प्रेम दर्शाया है। इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सांसद ओम प्रकाश यादव विधानसभा के मुख्य सचेतक तारकेश्वर प्रसाद आनंद पाठक विधायक व्यास देव प्रसाद विधायक श्याम बहादूर सिंह रमेश सिंह कुशवाहा विधान पार्षद टून्ना जी पांडेय पूर्व विधायक रामायण माझी भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल लोजपा जिलाध्यक्ष विर बहादुर सिंह जदयू नेता अज सिंह मुजफ्फर इमाम नगर परिषद अध्यक्ष सिंधु देवी जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी धर्मेंद्र मिश्रा सुधीर जैसवाल राहुल तिवारी अनुराधा गुप्ता लिसा लाल राजेश फिर बात संजय पांडे छोटी सी रमाकांत पाठक विनोद तिवारी संभू प्रसाद कांति सिंह सुशीला देवी अमित सिंह सोनू समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali