गोपालगंज: पंचदेवरी व कटेया में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने 150 किसानो को दिया 36 लाख रुपये का केसीसी ऋण

0

गोपालगंज: पंचदेवरी व कटेया में गुरुवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एलडीएम विकास कुमार की अध्यक्षता में पंचदेवरी व कटेया में किसान क्रेडिट कार्ड ऋण सह बचत खाता वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पंचदेवरी व कटेया के 150  किसानों के बीच 36 लाख का  केसीसी ऋण और 700 बचत खाता का वितरण किया गया। पंचदेवरी व कटेया में शिविर में  प्रखण्ड क्षेत्र के दस दर्जनों किसानों ने भाग लिया। इस मौके पर एलडीएम विकास कुमार ने कहा कि सभी किसान भाई सेंट्रल बैंक शाखा से मिलने वाले ऋण का उपयोग नियत प्रयोजन में करें और ऋण की अदायगी नियमित रूप से करें। नियमित रूप से ऋण अदा करने पर पुन: ऋण आसानी से मिल जाता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचदेवरी सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक विजय कुमार यादव ने बताया कि किसानों को अपने केसीसी खाता को बचत खाता जैसा उपयोग करेगा तो उसका ब्याज 4% तक लगेगा , साथ ही साथ उनके केसीसी लिमिट को समय समय पर बढ़ाया जा सकता है , उन्होंने बतलाया कि पंचदेवरी सेंट्रल बैंक शाखा द्वारा राजापुर दिउलिया में शिविर का आयोजन कर 100 किसानों के बीच 27 लाख का केसीसी ऋण तथा 500 बचत खाता का बितरण किया गया । सिध् वनिया सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने भी किसानों को क्रेडिट कार्ड की खूबियों को बारीकी से बतलाया , उन्होंने बतलाया सिध् वनिया शाखा में शिविर लगाकर 65 किसानों के बीच 9 लाख केसीसी ऋण बितरण तथा 200 बचत खाता खुलवाया गया। मौके पर आसनाराएन यादव पैक्स अध्यक्ष सिकटिया, विजय कुमार सिंह, मानवेंद्र द्विवेदी , अमित कुमार तिवारी, जय श्री सिंह, रमेश साह, योगेंद्र पांडे, राजकिशोर भगत , योगेंद्र यादव , सीएसपी संचालक राजेश कुमार सिंह , राजेश गुप्ता सहित तमाम किसान  मौजूद थे