चिकनगुनिया व खसरा से एक दर्जन बच्चे ग्रस्त, चिकित्सक टीम ने की जांच

0
chikunguniya

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले हुसैनगंज प्रखंड के खरसंडा गांव के कानू टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 187 के क्षेत्र पिछले दो दिनों से दो बच्चे खसरा एवं दर्जनों बच्चे चिकन पॉक्स जैसे भयंकर बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इस मामले की जानकारी जैसे ही चिकित्सकीय टीम को हुई पीएचसी से जांच टीम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर रोग से ग्रसित बच्चों को चिह्नित कर समुचित इलाज किया। तत्पश्चात दूसरे प्रभावित क्षेत्र का दौरा पटना से आई हुई टीम ने शनिवार को किया। टीम ने सभी अभिभावकों को सलाह दी कि अपने कपड़े, बिस्तर आदि की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दें तथा करीब दो सप्ताह तक सभी शाकाहारी भोजन करें। जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि रोग ग्रस्त बच्चों के खून का नमूना लेकर उसकी जांच हेतु पटना भेज जाएगा। उसके बाद ही इसकी सही पुष्टि हो पाएगी। प्रथम दृष्टया यह रोग खसरा और चिकन पॉक्स जैसा प्रतीत होता है। प्रभावित लोगों को दवा दे दी गई है और सारे मरीजों को मेडिकल की निगरानी में रखा गया है एवं अन्य लोगों की सघन जांच की जा रही है। प्रभावित बच्चों में किरण कुमारी (180, आदित्य कुमार (3),महबूब अंसारी (4), काजल कुमारी (16), प्रिंस कुमार (4), शिवानी कुमारी (4), विशाल कुमार (18), सत्यम कुमार (5), तब्बू माला (9), ब्रजेश कुमार (4), अब्दुल्लाह (2), अंशी कुमारी (2), कुसुम तारा (4), अनीता कुमारी (15) शामिल हैं। इस दौरान डब्लूएचओ से एसएमओ डॉ. सुब्रमण्यम, डॉ. एच रहमान,स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अल्लाउद्दीन, नीतीश कुमार, रेहान सरवर, मो. शमीम,राकेश कुमार सिंह, रेणु देवी, सेविका पूनम देवी, सहायिका डिंपल देवी आदि मौजूद थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali