सिटी स्क्वायड टीम ने डेढ़ दर्जन दुकानों पर मारा छापा

0
scot team

परवेज अख्तर/सिवान : नगर पंचायत कि छापेमारी टीम ने गुरुवार को डेढ़ दर्जन दुकानों पर पॉलीथिन बैन को लेकर छापेमारी की। छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिन दुकानों पर पॉलीथिन रखे हुए थे उन्हें दुकानदार हटाने में जुट गए। टीम ने कई दुकानों की बारी-बारी से तलाशी ली गई। छापेमारी में एक दुकान पर छापामारी टीम को पॉलीथिन मिला। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस दुकानदार से दो हजार रुपये का जुर्माना लिया गया। इस संदर्भ में बताया जाता है कि मेन रोड राजेंद्र पार्क नई बाजार और पटहेरी गली में टीम ने किराना कपड़ा और सब्जी दुकान पर छापेमारी की। एक दुकान को छोड़कर बाकी दुकानों में पॉलीथिन की जगह पर कपड़े एवं कागज के थैले मिले। टीम में नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी सीमा गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और मैरवा थाने की पुलिस शामिल थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM