सिवान: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी गई स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को बैगलेस व मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लाभ से अवगत कराया गया। इस क्रम में बच्चों को माक ड्रिल भी कराया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। दारौंदा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम (सुरक्षित शनिवार) के तहत बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय स्तर पर सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर गोरेयाकोठी प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय मुस्तफाबाद में चेतना सत्र में फोकल शिक्षक विवेक कुमार द्वारा प्रधानाध्यापक वकील अहमद, सरफराज अहमद, वसीमुद्दीन अंसारी, शाहीन परवीन, रेयाज सफदर आदि की मौजूदगी में स्वास्थ्य व स्वच्छता को लेकर कई जानकारियां दी गई। बच्चों को हमेशा स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए। मौके पर अभय कुमार, राकेश सिंह, बाल संसद सदस्य निकहत शाहीन, उपेंद्र कुमार, अभिभावक मीरा देवी, अफजल हुसैन आदि मौजूद थे। इसके अलावा बड़हरिया, हसनपुरा, भगवानपुर हाट, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज, आंदर मैरवा, हुसैनगंज, सिसवन आदि प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।