बड़हरिया में सफाई व्यवस्था बदहाल, कई जगहों पर कूड़े का अंबार

0
barharia thana

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था बदहाल हो गई है। जगह-जगह कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। इस कारण लोगों में संक्रमण की आशंका बनी रहती है। बताते हैं कि शहर में सफाई कर्मियों द्वारा कचरे का उठाव किया जाता है, इसके बावजूद जगह-जगह कूड़े-कचरे दिखाई देते हैं। कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने से कचरे को यत्र-तत्र फेंक दिया जाता है। इस कारण बाजार आने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

व्यवसायियों ने बताया कि कचरा का उठाव केवल खानापूर्ति है। ऐसे में कई दुकानों के आगे कचरा पड़ा है और तेज हवा के कारण यह दुकानों में फैल जाता है। अगर नगर पंचायत द्वारा जगह- जगह डस्टबिन लगा दिया जाता, गंदगी नहीं फैलती। ज्ञात हो कि बड़हरिया नगर पंचायत के आधा दर्जन से अधिक वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यकलापों के खिलाफ वरीय अधिकारियों का आवेदन देकर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास के लिए चलाए जा रहे कार्यों की जांच की मांग की है, लेकिन महीनों बीतने के बावजूद वरीय पदाधिकारियों द्वारा जांच नहीं करने से दुकानदारों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।