उड़ीसा से VRS लेकर लौटे CM नीतीश ने खास IAS को बनाया अतिरिक्त परामर्शी, अन्य दायित्व भी सौंपे जायेंगे…

0

पटना: उड़ीसा से VRS लेकर लौटे आईएएस अफसर मनीष कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त परामर्शी के पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार को ही बिहार कैबिनेट से अतिरिक्त परामर्शी का पद स्वीकृत किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी का दायित्व राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, संकल्प एवं कार्यक्रम के निर्धारण एवं इनके प्रभावी और परिणाम उन्मुख कार्यान्वयन के साथ-साथ निर्धारित समय में लक्ष्यों की प्राप्ति के संदर्भ में मुख्यमंत्री को आवश्यक परामर्श देना होगा. आवश्यकता पर अतिरिक्त पारमर्शी को अन्य दायित्व भी सौंपे जा सकेंगे. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी की नियुक्ति के बाद इनके वेतन-भत्ता-सुविधा एवं सेवा शर्त का निर्धारण वित्त विभाग के परामर्श से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग करेगा. मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी का नियंत्रण विभाग मंत्रिमंडल सचिवालय होगा।

बता दें, मनीष वर्मा 2000 बैच के उड़ीसा कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं। काफी दिनों तक इन्होंने बिहार में काम किया है। ये मुख्यमंत्री के सचिव रहे हैं। वीआरएस लेने के बाद नीतीश सरकार ने इन्हें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य बनाया था। अब इन्हें एक और दायित्व मुख्यमंत्री का अतिरिक्त परामर्शी बनाया गया है।