गाजियाबाद के पत्रकार को गोली मारने की निंदा, अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग

0
gajiyabad patrkar

परवेज अख्तर/सिवान:- यूपी के गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी को गोली मारकर हत्या करने के मामले की कड़ी आलोचना की गई है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन सीवान के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह तथा महासचिव अरविंद कुमार पांडेय ने हत्या पर कड़ी नाराजगी जताई है। इन दोनों ने यूपी सरकार से अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत फांसी की सजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यह हमला लोकतंत्र के चौथे स्थान पर हमला है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस तरह से कलम के सिपाहियों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच राज्य सरकार को करानी चाहिए। अगर इस मामले में गाजियाबाद पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है तो पुलिस को भी धारा 302 के तहत आरोपित बनाते हुए गिरफ्तार किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यूपी में जिस तरह से पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर कर रही है, उसी तरह पत्रकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों की भी एनकाउंटर कर देनी चाहिए।

उन्होंने मृत पत्रकार के परिजनों को ₹50 लाख मुआवजा तथा आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। निंदा करने वालों में मनोज कुमार सिंह, कीर्ति पांडेय, बाल्मीकि मणि तिवारी, प्रेस क्लब के संयोजक अरविंद कुमार पाठक, अमरनाथ शर्मा, मृत्युंजय कुमार सिंह, जमाले फारुख, मुस्ताक आलम, सचिन कुमार, आकाश कुमार जय नाथ सिंह अशोक कुमार पांडेय राजीव कुमार मिंटू शिव नाथ पांडेय धर्मेंद्र तिवारी सचिन कुमार समेत जिले के कई पत्रकार शामिल है।