कोरोना कहर: महाराजगंज में तीन डॉक्टर सहित नौ लोगों को कोरोना ने बनाया अपना शिकार

0
siwan me corona ka kahar

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राजेश्वर प्रसाद सिन्हा कि मौत पटना के  तारा नर्सिंग होम  में गुरुवार के दोपहर में हो गयी. मृतक डॉ.राजेश्वर प्रसाद सिन्हा मूल रूप से सारण के बनियापुर के निवासी थे. वहीं हुसैनगंज हुसैनगंज पीएचसी के सेवानिवृत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन पाठक की मौत पटना में हो गयी.शहर के प्रमुख एमडी पैथेलॉजिस्ट एवं मेट्रो जांच घर के मालिक डॉ. एम ए वाहिद की पटना के रुबन अस्पताल में मौत हो गयी.कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें उपचार के लिए रुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वुधवार की रात्री गुठनी पीएचसी में गुठनी निवासी कन्हैया जासवाल के पुत्र बलिराम जायसवाल की मौत हो गयी.ऑक्सीजन लेबल कम होने पर परिजनों ने भर्ती कराया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के माधोपुर पश्चिम टोला के राजवल्लभ गिरी के पुत्र कृष्णा गिरी (47) गुरुवार को दोपहर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल महाराजगंज में इलाज के दौरान हो गयी. कृष्णा गिरी 26 अप्रैल से डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल, महाराजगंज में भर्ती थे. महाराजगंज मोहन बाजार निवासी स्व. रामाश्रय प्रसाद के पुत्र माया शंकर प्रसाद उफ रुखी की मौत गुरुवार की सुबह महाराजगंज डीसीएचसी में हो गयी. गोरेयाकोठी प्रखंड के बरहोगा कोठी निवासी प्रभात सिंह की 40 वर्षीय पत्नी मुन्नी सिंह की उपचार के क्रम में महाराजगंज डीसीएचसी में मौत हो गयी. गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो बाजार सुलतानपुर खुर्द निवासी नूर मोहम्मद के 22 वर्षीय पुत्र नसीम अख्तर की मौत गुरुवार को महाराजगंज डीसीएचसी में हो गयी.शहर के महाबीरी बालिका विद्या मंदिर के शिक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की मौत गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में उपचार के क्रम में हो गयी. ऑक्सीजन लेबल कम होने पर परिवार के लोगों ने उपचार के लिए भर्ती कराया था.