कोरोना कहर: पचरुखी के सीओ व जेएसएस हुए कोरोना पॉजिटिव

0

परवेज अख्तर/सिवान: पचरुखी स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को 25 लोगों की रैपिड एंटीजन किट से जांच के लिये सैंपल लिया गया. जिसमें चार व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें पचरुखी के अंचलाधिकारी रामानन्द सागर समेत जेएसएस संजय कुमार सिंह भी शामिल है. रिपोर्ट प्राप्त होते ही अंचलाधिकारी ने खुद को अपने आवास पर आइसोलेट कर लिया. साथ ही अपना सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भी दे दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य केंद्र पर उक्त सभी मरीजों को आवश्यक जानकारी व दवाई देकर होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. अन्य दो संक्रमित मखनुपुर व पेंग्वारा के रहने वाले है. बीडीओ रविरंजन ने बताया कि सिर्फ सरकारी प्रयासों से कोरोना दूर नहीं होगा. कोरोना का बचाव मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करके ही किया जा सकता है. यदि कोई वैक्सीन की दोनों डोज ले चुका है तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसे कोरोना नहीं होगा. उसे अभी भी मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना ही होगा.