सिवान में आठ मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 4416

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बुधवार को आठ नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके साथ ही अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4416 हो गई है, लेकिन इनमें से अबतक 4350 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल जिले में कुल 37 एक्टिव मरीज ही बचे हुए हैं। वहीं अबतक जिले में कोरोना से 29 लोगों की मौत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 4148 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इसमें ट्रू नेट द्वारा 170 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 4518 सैंपलों की जांच की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

जांच के दौरान एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जबकि 387 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। बता दें कि लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना जिले में 4400 के आंकड़े को पार कर चुका है। हालांकि जिले का रिकवरी रेट बेहतर है और हमें हिम्मत देता है, लेकिन इसमें और सुधार लाने की जरूरत है। तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। इधर जिले में कोरोना के आंकड़ों में समय के साथ बढ़ोतरी जारी है। प्रतिदिन यहां कोरोना के संक्रमित पाए जा रह हैं। बावजूद इसके लोग अब मास्क व शारीरिक दूरी को लगभग भूल चुके हैं और बिना किसी डर के घूम रहे हैं।