वर्तमान सरकार में अपराधियों का मनोबल ऊंचा : पप्पू यादव

0
papu yadav

परवेज अख्तर/सिवान :- रविवार की देर शाम जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दारौंदा के बाल बंगरा गांव में गणेश यादव तथा तथा महाराजगंज के टेघड़ा गांव में पूर्व बीडीसी सदस्य आफताब आलम खां के घर पहुंच स्वजनों को ढांढ़स बंधाया तथा न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बालबंगरा पहुंचे और गणेश यादव से मिल उनके पुत्र मुकेश यादव की हत्या पर स्वजनों को सांत्वना दी तथा प्रशासन से मिल हत्यारे को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वर्तमान सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है। वे अपराधियों की सजा दिलाने किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। वहीं बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में महाराजगंज के टेघड़ा पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य आफताब आलम के पुत्र अकरम खां की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए स्वजनों को सांत्वना दी और कहा कि इसके लिए वे वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर है। कोरोना जांच पर खिलवाड़ किया जा रहा है।

जो पॉजिटिव नहीं है उसे भी पॉजिटिव बताया जा रहा है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह है। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह जाने को मजबूर हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, संजय रानी, राकेश कुमार, मुखिया डॉ. राजाराम राय, पैक्स अध्यक्ष जगलाल राय, प्रमोद कुमार कुशवाहा, अरविद यादव, राहुल, सुभाष गुप्ता, आदि उपस्थित थे।