दरौली: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एमएलसी चुनाव को लेकर किया जनसंवाद

0
  • राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने को किया अपील
  • कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री और सांसद प्रतिनिधि को किया सम्मानित

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विधान परिषद के चुनाव की तिथि तय होने के बाद अलग-अलग पार्टी से चुनाव मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दिया है. बुधवार को दरौली के डाकबंगला मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन प्रत्याशी मनोज सिंह के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हिस्सा लिया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को और सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया .कार्यक्रम के दौरान मंगल पांडे ने जनप्रतिनिधियों से अपनी पार्टी के प्रत्याशी मनोज सिंह के पक्ष में वोट करने को अपील किया .साथ ही उन्होंने बताया कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने कोने की तरक्की हो रही है. हमारी पार्टी ने आम से लेकर खास लोगों का मान सम्मान का ख्याल रखते हुए चौमुखी विकास किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आगे उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि हमारे एमएलसी प्रत्याशी मनोज सिंह का व्यवहार कुशल और संघर्षशील है तथा इनके पक्ष में भारी से भारी मतों का उपयोग कर क्षेत्र का कल्याण करने में पूरी निष्ठा से सहयोग करें. वही स्थानीय सांसद प्रतिनिधि अजय सिंह ,पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव ,स्थानीय जिला परिषद सदस्य बैठा, पूर्व विधायक रामायण माझी ने भी सभी जनप्रतिनिधियों से एमएलसी प्रत्याशी मनोज सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील किया. इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुन्ना तिवारी, महाचंद्र सिंह ,अभिमन्यु सिंह ,राहुल तिवारी ,राज किशोर सिंह उर्फ राजू सिंह ,राम लक्ष्मण कुशवाहा, दिलीप सिंह ,तारक नाथ मिश्रा, देवेंद्र सिंह ,अवध किशोर तिवारी, हिरदया नंद पांडे ,विंध्याचल राय, रंजन राय, दीनानाथ यादव, मनोज राम ,भारतेंदु कुशवाहा, शैलेंद्र मिश्रा ,धर्मेंद्र राय, मनोज दुबे ,नंदकिशोर ओझा, अजीत सिंह, शैलेश सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.