दरौली: सरयू, बाणगंगा, हिरंयवती व झरही नदी का होगा कायाकल्प : जयकिशोर

0

परवेज अख्तर/सिवान: दरौली स्थित विंध्याचल राय के आवास पर शनिवार को राष्ट्रीय संगठन गंगा समग्र के उत्तर बिहार प्रांत के संगठन मंत्री जयकिशोर पाठक ने ग्रामीणों संग बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि हमारी संस्था गंगा और गंगा की सहायक नदियों के पुनरुद्धार का काम करती है। इस दौरान उन्होंने शहर के दाहा (बाण गंगा), सोना(हिरंयवती), झरही, गंडक और सरयू नदी को अविरल व निर्मल करने का संकल्प लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि नदियों को माता मानने वाले देश में नदियों की दुर्दशा इसीलिए है कि हम सिर्फ पूजा करते हैं। नदियों की साफ-सफाई और नदियों में नाले का पानी नहीं गिराने के लिए भी समाज को जागरूक करने की जिम्मेदारी हमलोगों की है। बैठक में जिला सह संयोजक लक्ष्मीकांत पाठक, नंद कुमार ओझा समेत दर्जनों लोग शामिल थे।