दरौली: वायु सेना में फ्लाईंग आफिसर बन सोनल राज ने बढ़ाया जिले का मान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के परसिया निवासी संजय नाथ तिवारी व संगीता तिवारी के पुत्र सोनल राज ने एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बनकर परिवार और जिले का मान बढ़ाया है। स्वजनाें की मानें तो सोनल को सेना में जाने की प्रेरणा परिवार से ही मिली है। इनके पिता संजय नाथ तिवारी भी भारतीय वायु सेना में मास्टर वारंट आफिसर के पद पर पदस्थापित हैं। जबकि चाचा संतोष कुमार पांडेय भारतीय वायु सेना में ही तकनीकी सेवा में हैं। बता दें कि सोनल का पासिंग आउट परेड आठ दिसंबर को बेंगलुरु में होना है। इसमें उनके माता- पिता को आमंत्रित किया गया है। डीएवी इंटर कालेज में एनसीसी पदाधिकारी के पद पर नियुक्त सोनल राज के चाचा ने बताया कि सोनल की पूरी शिक्षा सीबीएसई से हुई है और वो शुरू से ही मेधावी रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि फ्लाईंग आफिसर बनने से पूर्व उन्होंने गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कार्पोरेशन (गुजरात सरकार का उपक्रम) में वरिष्ठ अभियंत्रण पदाधिकारी के रूप में दो साल तक कार्य किया। तत्पश्चात उनका सेलेक्शन गैस अथारिटी आफ इंडिया (गेल) में भी हुआ था, लेकिन सोनल का मन शुरू ही सेना में आफिसर बन देश सेवा करने का था। पूरी पारिवारिक पृष्ठभूमि भारतीय सेना से जुड़ी हुई है। ऐसे में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया। सोनल की सफलता पर बड़े पापा शंभू नाथ तिवारी, त्रिभुवन नाथ तिवारी, छोटी बहन सोनाली तिवारी, अनन्या तिवारी, चाची सीमा व अर्चना सहित नातेदार-रिश्तेदार व स्थानीय लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।