दारौंदा: शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद पर्व को ले थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाइचारे के माहौल में मनाने की अपील की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि बकरीद को आपसी सौहार्द के बीच मनाएं। शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्त भी जारी रहेगी। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। ऐसे में कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि अफवाह से दूर रहें। इंटरनेट मीडिया पर आने वाली अफवाहों को फारवर्ड न करें। बैठक में प्रखंड प्रमुख विनय कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मंटू प्रसाद, अमित कुमार, विजय प्रसाद वर्मा आदि उपस्थित थे।