दारौंदा: विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालयों में प्रतियोगिता कराने का निर्देश

0
school

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीईओ शिवजी महतो की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक दो पाली में हुई। बैठक में मुख्य रूप से तरंग मेधा उत्सव 2023 की तैयारी संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही पांच जून को आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस को ले तीन जून तक विद्यालय स्तर पर क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, साइकिल रैली जागरुकता कार्यक्रम, प्लास्टिक मुक्त के लिए जागरुकता कार्यक्रम, सफाई अभियान आपदा, रोड मैप, आगजनी से बचाव एवं पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने तथा विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिटए बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की सूची, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने, गर्मी में लू के परिपेक्ष्य में आवश्यक जानकारी बच्चों को देने, कक्षा छह से आठ तक के पढ़ने में कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप आयोजित करने, विद्यालय में पुस्तकालय निर्माण करने, नामांकन पंजी, क्लोजिंग को वर्ष वार करने का दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में हरिचरण यादव, रवींद्र कुमार, लेखापाल संजय गुप्ता, विनोद सिंह, रमेश कुमार, राजदेव प्रसाद समेत अन्य प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।