दारौंदा: केंद्रीय विद्यालय में मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के उजांय स्थित केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज में शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से निबंध प्रतियोगिता, कला एवं रंगोली बनाओ प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत एवं शपथ आदि गतिविधियां आयोजित की गई। प्रभारी प्राचार्य अभिमन्यु यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम एक सितंबर से 30 सितंबर तक आयोजित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राचार्य ने अपने संदेश में कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश, उगते इसमें पेड़ अनेक, जीवन लेता पूरा देश…’। अमृत कलश यात्रा में माटी भरो अभियान में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, अभिभावक आदि ने कलश में मिट्टी भरने का कार्य किया। दारौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी एवं उजांय के ग्रामीणों ने भी कलश में मिट्टी भरने का कार्य किया। अमृत कलश यात्रा के दौरान कार्यक्रम के अंतिम दिन विद्यालय के शिक्षक मनोज कुमार पासवान, अमित कुमार, शमसुन निसा, संदीप कुमार साह, आशुतोष कुमार एवं संदीप राज आदि उपस्थित थे।